vhtS4vjVeQfBHm93I1qNHD9u3ToZnRfFLNh9bn2Y
Bookmark

DM सविन बंसल ने ठेके पर जाकर किया शराब खरीदने का खुलासा

Ads top post
DM सविन बंसल ने ठेके पर जाकर किया शराब खरीदने का खुलासा
ठेके पर शराब खरीदते जिलाधिकारी सविन बंसल. (लाल घेरे में)

देहरादून: देहरादून शहर में शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी (District Magistrate) सविन बंसल ने स्वयं छानबीन का निर्णय लिया।

जिलाधिकारी ने बिना किसी स्टाफ के खुद कार चलाकर एक ठेके पर पहुंचे और सामान्य खरीदार की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी। उन्होंने McDowell's की बोतल खरीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपये था, लेकिन उनसे 680 रुपये वसूले गए।

इस घटना ने शराब ठेकों पर मूल्य निर्धारण और अन्य अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कड़ा संज्ञान लिया जाएगा और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

Ads bottem post
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें