Ancient India Gk Question Answer Quiz 49
Ancient India Gk Question Answer Quiz 49
Gk Question Answer In Hindi Of Ancient India , Ancient Gk In Hindi , Gk Question In Hindi , Gk Quiz In Hindi
GK Questions Of Ancient India: नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90{6fa5b49cda58b84573b4e348eaaef6a2df921ebb3b7998a675e8b84b504c4024} प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. निम्नांकित संस्कारों में से किसका शिक्षा की समाप्ति से सम्बन्ध है?
- A) चूड़ाकरण
- B) उपनयन
- C) समावर्तन
- D) सीमन्तोन्नयन
प्रश्न. रंगपुर, जहाँ हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, कहाँ पर है?
- A) पंजाब में
- B) उत्तर प्रदेश में
- C) सौराष्ट्र में
- D) राजस्थान में
प्रश्न. मौर्य काल में शिक्षा का प्रमुख केन्द्र क्या था?
- A) वैशाली
- B) नालंदा
- C) तक्षशिला
- D) उज्जैन
प्रश्न. सूफ़िया कलाम, जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है, कहाँ की विशेषता है?
- A) गुजरात की
- B) राजस्थान की
- C) कश्मीर की
- D) अलीगढ़ की
प्रश्न. किस ग्रन्थ में यह स्पष्ट हो जाता है कि वैदिक सभा और समिति दो भिन्न संस्थाएँ थीं?
- A) ऐतरेय ब्राह्मण
- B) अर्थर्ववेद
- C) शतपथ ब्राह्मण
- D) यजुर्वेद
प्रश्न. ऋग्वेद में उल्लिखित क़रीब 25 नदियों में से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी कौन-सी थी?
- A) गंगा
- B) यमुना
- C) सरस्वती
- D) सिन्धु
प्रश्न. उत्खनन में लोथल से एक पैमाना प्राप्त हुआ है। जिसका प्रयोग लम्बाई नापने के लिये किया जाता होगा। यह किसका बना हुआ था?
- A) लोहा
- B) तांबा
- C) लकड़ी
- D) हाथी दांत
प्रश्न. सुलेमान ने किस राज्य को रुहमा कह कर पुकारा?
- A) गुर्जर प्रतिहार राज्य
- B) पाल राज्य
- C) राष्ट्रकूट राज्य
- D) पल्लव राज्य
प्रश्न. 5वीं बौद्ध परिषद का आयोजन किसने किया था ?
- A) अशोक
- B) कनिष्क
- C) हर्ष
- D) बिन्दुसार
प्रश्न. अफगानिस्तान में बुद्ध की दो विशाल मूर्तियों को निम्न में से किस स्थान पर नष्ट किया गया था ?
- A) कंधार में
- B) याकाठला में
- C) बामियान में
- D) मजार – ए – शरीफ में