Ancient India Gk Question Answer Quiz 50
Ancient India Gk Question Answer Quiz 50
Gk Question Answer In Hindi Of Ancient India , Ancient Gk In Hindi , Gk Question In Hindi , Gk Quiz In Hindi
GK Questions Of Ancient India: नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90% प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. सर्वप्रथम किस गुप्त सम्राट के समय के अभिलेख उत्तरी बंगाल से मिले थे?
- A) चंद्रगुप्त प्रथम
- B) चंद्रगुप्त द्वितीय
- C) कुमारगुप्त प्रथम
- D) समुद्रगुप्त
प्रश्न. ऋग्वेद में जिस अपराध का सबसे अधिक उल्लेख किया गया है, वह है- ?
- A) हत्या
- B) अपहरण
- C) पशुचोरी
- D) लूट और राहजनी
प्रश्न. श्रीलंका के राजा मेघवर्मन ने किस स्थान पर भगवान बुद्ध का मन्दिर बनवाने के लिए समुद्रगुप्त से अनुमति माँगी?
- A) प्रयाग
- B) बोधगया
- C) कुशीनगर
- D) अमरावती
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे द गोल्डन सिटी ऑफ़ 1000 टेंपल कहा जाता है?
- A) कांचीपुरम
- B) नागरकोइल
- C) महाबलीपुरम
- D) कुम्भकोणम
प्रश्न. विजय स्तंभ कहाँ स्थित है?
- A) चित्तौड़गढ़
- B) दिल्ली
- C) झाँसी
- D) फ़तेहपुर सीकरी
प्रश्न. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है?
- A) सिन्धु
- B) सरस्वती
- C) परुष्णी
- D) शतद्रु
प्रश्न. सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था?
- A) महेन्द्र सातकर्णि
- B) पुलुमावी
- C) सिमुक
- D) गौतमीपुत्र सातकर्णि
प्रश्न. गुप्तकाल के सिक्कों का सबसे बड़ा ढेर कहाँ से प्राप्त हुआ है?
- A) बयाना (भरतपुर) से
- B) देवगढ़ (झाँसी) से
- C) भूमरा (मध्य प्रदेश) से
- D) तिगवा (मध्य प्रदेश) से
प्रश्न. मुजरिस किस वंश के राज्य का प्रमुख बंदरगाह था?
- A) चेर
- B) चोल
- C) पांड्य
- D) कदम्ब
प्रश्न. गुप्त राजाओं ने कौन से सिक्के चलवाये-
1- दीनार
2- ड्रम
3- रूपक
4- सुवर्ण
सही विकल्प चुनिए ?
- A) केवल 4
- B) केवल 1
- C) 1 और 3
- D) 1 और 4
प्रश्न. हर्षवर्धन को किस राजा ने हराया?
- A) नरसिंहवर्मन i
- B) विष्णुवर्धन
- C) पुलिकेशन ii
- D) महेन्द्रवर्मन
प्रश्न. मामल्लपुरम का वराह मंदिर किसने बनवाया था?
- A) सिंह विष्णु
- B) महेन्द्रवर्मन प्रथम
- C) नरसिंहवर्मन प्रथम
- D) आदित्य प्रथम
प्रश्न. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड सिद्धांत एवं दर्शन है?
- A) बौद्ध
- B) जैन
- C) सिक्ख
- D) वैष्णव