Ancient India Gk Question Answer Quiz 51
Ancient India Gk Question Answer Quiz 51
Gk Question Answer In Hindi Of Ancient India , Ancient Gk In Hindi , Gk Question In Hindi , Gk Quiz In Hindi
GK Questions Of Ancient India: नमस्कर दोस्तो मै आप सभी के लिये प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारत के पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कराऊंगा | इस प्रश्न संखला में कुल मिलाकर ५ से १० महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते हैं जो एसएससी,यूपीएससी,रेलवे,बैंक जैसे परीक्षाओ में उपयोगी साबित हो सकते हैं |
Ancient India GK Questions In Hindi – प्राचीन भारत प्रश्नों की संखला में आपके लिए हमने प्रश्नों के साथ ही उनके नोट्स तैयार किये हैं | आपको हमारे इन प्रश्नों में कम से कम 80 से 90% प्रश्नों के साथ उनके नोट्स भी मिलेंगे |( Ancient India GK Questions In Very Important ) प्राचीन भारत के इन प्रश्नों को आप ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि अगर कभी भी आपके प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाये तो आप कभी भी आपको ऐसा न लगे की आपको इस प्रश्न का सही उत्तर न मालुम है | और अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं तो क्रपया इस वेबसाइट को सोकल मीडिया जैसे : फेसबुक,Whatsapp,टेलीग्राम ,ट्विटर ,में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |
प्रश्न. हर्षवर्द्धन के शासनकाल में भारत में कौन आया था ?
- A) फाह्यान
- B) ह्वेनसांग
- C) लॉर्ड डलहौजी
- D) हिटलर
प्रश्न. विक्रम संवत एवं शक संवत में कितने वर्ष का अंतर है ?
- A) 57 वर्ष
- B) 68 वर्ष
- C) 135 वर्ष
- D) 240 वर्ष
प्रश्न. निम्नांकित में से कौन मौर्यवंश का शासक नहीं है ?
- A) अजातशत्रु
- B) चन्द्रगुप्त मौर्य
- C) अशोक
- D) बिन्दुसार
प्रश्न. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने जीवन के अंतिम समय में किस धर्म की दीक्षा ली ?
- A) बौद्ध धर्म
- B) वैष्णव धर्म
- C) जैन धर्म
- D) शैव धर्म
प्रश्न. बौद्ध शिक्षा का वर्णन निम्नलिखित में से किसमें हैं ?
- A) त्रिरत्न में
- B) त्रिपिटक में
- C) शीलव्रत में
- D) अणुव्रत में
प्रश्न. बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कौन – सी भाषा प्रयोग की गई थी ?
- A) संस्कृत
- B) प्राकृत
- C) पाली
- D) हिंदी
प्रश्न. किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ?
- A) इंद्र
- B) अग्नि
- C) वरुण
- D) सोम
प्रश्न. आर्य कब भारत आये थे ?
- A) 2500-1800 ई. पू.
- B) 2000-1500 ई. पू.
- C) 2000 ई. पू.
- D) 1500-1000 ई. पू.
प्रश्न. सिन्धु घाटी सभ्यता विकसित हुई – ?
- A) 5000-3500 ई. पू. के दौरान
- B) 3000-1500 ई. पू. के दौरान
- C) 2500-1750 ई. पू. के दौरान
- D) 1500-500 ई. पू. के दौरान
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?
- A) सर्वाधिक अच्छी अश्वसेना — प्रतिहार राजाओं के पास
- B) सर्वाधिक अच्छी हस्तिसेना — पाल राजाओं के पास
- C) सबसे अधिक दुर्ग — राष्ट्रकूटों के पास
- D) सबसे अधिक पैदल सेना — चालुक्यों के पास
प्रश्न. संगम युग में संगम ग्रंथों में वर्णित नगर वसव समुद्र किससे सम्बंधित है?
- A) मद्रास
- B) मदुरै
- C) कावेरीपट्टनम
- D) मुसिरी