Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 14
Category in: Science Question Quiz Posted By: vikas | Last Update: 11th जून 2020 @ 5:55 पूर्वाह्न
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं ?
- A) अमोनिया के रूप में
- B) नाइट्रोजन के रूप में
- C) नाइट्रिक अम्ल के रूप में मुक्त
- D) नाइट्रेट्स के रूप में
प्रश्न. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का Ph मान क्या है ?
- A) 7 से अधिक
- B) 7 से कम
- C) 10 और 14 के बीच
- D) 14 से कम
प्रश्न. फूड प्रोसेसिंग हेतु प्रयुक्त होता है ?
- A) एसीटिक अम्ल
- B) फॉर्मिक अम्ल
- C) सल्फ्यूरिक अम्ल
- D) बेन्जोइक अम्ल
प्रश्न. बिजली में लगी आग को बुझाने में प्रयुक्त होता है ?
- A) पायरीन अग्निशामक
- B) जल अग्निशामक
- C) झाग अग्निशामक
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ?
- A) ag
- B) mg
- C) al
- D) zn
प्रश्न. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन सा तत्व होता है ?
- A) ऑक्सीजन
- B) कार्बन
- C) नाइट्रोजन
- D) आयरन
प्रश्न. मोती मुख्य रूप से बना होता है ?
- A) कैल्सियम सल्फेट
- B) कैल्सियम कार्बोनेट
- C) कैल्सियम ऑक्साइड
- D) कैल्सियम ऑक्जेलेट
प्रश्न. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं ?
- A) कार्बन डाइऑक्साइड
- B) ऑक्सीजन
- C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
- D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
प्रश्न. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है जो निकला जाता है ?
- A) लाल
- B) लाइकेन
- C) पत्ता गोभी हल्दी
- D) पेटुनिया फूल
प्रश्न. वायु क्या है ?
- A) यौगिक
- B) मिश्रण
- C) द्रव
- D) विलयन
प्रश्न. विरंजक चूर्ण क्या है ?
- A) तत्व
- B) यौगिक
- C) मिश्रण
- D) विलयन
प्रश्न. शुद्ध तत्व कौन सा है ?
- A) काँच
- B) सीमेंट
- C) सोडियम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. सफेद स्वर्ण के नाम से जाना जाता है ?
- A) प्लेटियम
- B) शुद्ध सवर्ण
- C) चाँदी
- D) पेट्रोलियम
प्रश्न. सामान्यतः निम्न में किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है ?
- A) मिथेन
- B) हाइड्रोजन
- C) प्राकृतिक गैस
- D) ये सभी
प्रश्न. सैप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यतः कौन सी गैस होती है ?
- A) अमोनिया
- B) नाइट्रोजन
- C) मिथेन
- D) हाइड्रोजन
प्रश्न. सौर सेलों में प्रयुक्त होने वाले मुख्य पदार्थ कौन है ?
- A) सिलिकॉन
- B) कार्बन
- C) सोडियम
- D) चाँदी
प्रश्न. हाइड्रोजन के खोजकर्ता कौन हैं ?
- A) प्रिस्टले
- B) कैवेन्डिश
- C) यूरे
- D) लेवाइजर
प्रश्न. हीरे का खनिजीय बनावट क्या है ?
- A) नाइट्रोजन
- B) कार्बन
- C) जस्ता
- D) ये सभी
प्रश्न. अधातु के ऑक्साइड प्रायः होते हैं ?
- A) अम्लीय
- B) उदासीन
- C) क्षारीय
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
- A) सोडियम
- B) स्ट्रान्शियम
- C) बेरियम
- D) मैग्नीशियम