Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi Section 9
Category in: Science Question Quiz Posted By: vikas | Last Update: 11th जून 2020 @ 5:55 पूर्वाह्न
Chemistry Quiz Questions Answer In Hindi
Chemistry Quiz Questions : कि श्रंखला में आज हम आपके लिए लेकर आये ४५० से भी ज्यादा "Chemistry Questions " जो आने वाले सभी परीक्षाओ में पूंछे जा सकते हैं लेकिन इनमे से बहुत प्रश्न ऐसे हैं जो हरहाल में पछे जायेंगे
Chemistry Quiz Questions In Hindi
प्रश्न. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है ?
- A) चाँदी
- B) ताबाँ
- C) ऐलुमिनियम
- D) यूरेनियम
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
- A) हीलियम
- B) ट्राइटियम
- C) हाइड्रोजन
- D) लीथियम
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है ?
- A) सल्फर
- B) ऐल्युमिनियम
- C) कार्बन
- D) नाइट्रोजन
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?
- A) पारा
- B) जल
- C) वायु
- D) सोडियम क्लोराइड
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?
- A) ऑक्सीजन
- B) ओजोन
- C) हाइड्रोजन
- D) कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न. निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ऊष्मा सुचालक है ?
- A) एल्कोहॉल
- B) पानी
- C) ईथर
- D) पारद
प्रश्न. न्यूट्रिनो के खोजकर्ता हैं ?
- A) पाउली
- B) एण्डरसन
- C) गोल्डस्टीन
- D) युकावा
प्रश्न. पारा का निष्कर्षण किया जाता है ?
- A) गैलना से
- B) पाइरोलुसाइट से
- C) सिनेबार से
- D) बॉक्साइट से
प्रश्न. पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है ?
- A) कोक
- B) आइसोप्रीन
- C) ग्रेफाइट
- D) चारकोल
प्रश्न. प्रत्येक आवर्त का प्रथम सदस्य होता है ?
- A) एक अक्रिय गैस
- B) एक क्षार धातु
- C) एक उपधातु
- D) एक हैलोजन
प्रश्न. फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
- A) एसीटिक अम्ल
- B) बेन्जोइक अम्ल
- C) सल्फ्यूरिक अम्ल
- D) फॉर्मिक अम्ल
प्रश्न. बायो गैस का मुख्य घटक है ?
- A) इथेन
- B) प्रोपेन
- C) ब्यूटेन
- D) मिथेन
प्रश्न. भिन्न भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है ?
- A) आइसोथर्मल्स
- B) आइसोकोर्स
- C) आइसोकर्वस
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. मानव निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा था ?
- A) नायलॉन
- B) टेरीकॉट
- C) पॉलिस्टर
- D) रेयॉन
प्रश्न. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
- A) लाल और चमकदार
- B) नीला चमकदार
- C) श्वेत चमकदार
- D) हरा चमकदार
प्रश्न. रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है ?
- A) कार्बन
- B) फॉस्फोरस
- C) मिथेन
- D) सल्फर
प्रश्न. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है ?
- A) सोडियम क्लोराइड का
- B) जिंक क्लोराइड का
- C) सिल्वर ब्रोमाइड का
- D) अमोनियम क्लोराइड
प्रश्न. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक समान होता है ?
- A) हाइड्रोजन
- B) क्लोरीन
- C) ऑक्सीजन
- D) लिथियम
प्रश्न. विद्युत बल्ब का तन्तु किसका बना होता है ?
- A) लोहा
- B) टंगस्टन
- C) प्लेटिनम
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. शराब में उपस्थित रहता है ?
- A) इथाइल एल्कोहॉल
- B) कार्बन डाइऑक्साइड
- C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
- D) क्लोरोफॉर्म