Medieval India Question Answer Quiz 31 In Hindi
Category in: Medieval India Questions Quiz Posted By: vikas | Last Update: 20th जनवरी 2020 @ 7:00 अपराह्न
Medieval India Question Answer Quiz 31 In Hindi
medieval India, Medieval Period In India, History Of Medieval India By Satish Chandra, Medieval India Questions, Medieval History Of India Pdf For Ups
प्रश्न. शाहजहाँ के बल्ख अभियान का उद्देश्य था ?
- A) काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शाँ में एक मित्र शासक को लाना
- B) मुगलों की मातृभूमि समरकन्द और फरकाना को जीतना
- C) मुगल सीमा को वैज्ञानिक पद्धति अनुदारिया पर निर्धारित करना
- D) मुगल साम्राज्य का विस्तार उपमहाद्वीप से आगे तक करना
प्रश्न. मुगल सम्राट जहाँदारशाह के शासन का समय से पूर्व अन्त कैसे हुआ ?
- A) उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया
- B) सीढी से उतरते समय फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई
- C) एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
- D) मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हुई
प्रश्न. किस विश्व गुरु पर खुसरो को जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह में सहायता करने का आरोप लगाया गया था ?
- A) गुरु तेगबहादुर
- B) गुरु हरराय
- C) गुरु अर्जुन देव
- D) गुरु रामदास
प्रश्न. निम्न में से 1504 ई में आगरा शहर की स्थापना किसने की ?
- A) सिकन्दर लोदी
- B) इब्राहिम लोदी
- C) दौलत खां लोदी
- D) कोई नहीं
प्रश्न. मुगलकालीन भारत में भू राजस्व किस पर था ?
- A) भूमि पर कर
- B) उपज में हिस्सा
- C) कृषक पर कर
- D) भूमि स्वामी पर कर
प्रश्न. अकबर की अहदी सेनाः ?
- A) सबसे विश्वसनीय सेना थी
- B) मनसबदारों की सेना थी
- C) तोपखाना संभालती थी
- D) पैदल सैनिकों की सेना थी
प्रश्न. शाहजहां ने अपनी किस इमारत में उत्कीर्ण कराया था कि अगर इस जमीन पर कहीं स्वर्गीय आनन्द की जगह हैं तो बस यहीं है ?
- A) मोती मस्जिद आगरा
- B) ताजमहल आगरा
- C) दीवने खास दिल्ली
- D) शीश महल आगरा
प्रश्न. सबसे अधिक सिक्के किस काल के मिले हैं ?
- A) गुप्त काल के
- B) मौर्यकाल के
- C) मुगल काल के
- D) वैदिक काल के
प्रश्न. मीरा बाई मध्यकलीन भारत की अत्यन्त लोकप्रिय महिला संंत किसकी आराधना मे विश्वास करती थी ?
- A) राम
- B) शिव
- C) कृष्ण
- D) विष्णु
प्रश्न. बिजौलिया शिलालेख किसका संक्षिप्त इतिहास लिखने मे सहायक है ?
- A) चौहान शासन
- B) गुहिल
- C) चालुक्य
- D) परमार