Medieval India Question Answer Quiz 32 In Hindi
Category in: Medieval India Questions Quiz Posted By: vikas | Last Update: 20th जनवरी 2020 @ 7:00 अपराह्न
Medieval India Question Answer Quiz 32 In Hindi
medieval India, Medieval Period In India, History Of Medieval India By Satish Chandra, Medieval India Questions, Medieval History Of India Pdf For Ups
प्रश्न. आनन्दपाल ने किस विदेशी शासक के विरूद्ध विभिन्न राजाओं के साथ मिलकर एक संघ बनाया था ?
- A) महमूद गजनवी के
- B) मुहम्मद बिन कासिम के
- C) मुहम्मद गौरी के
- D) इनमें से कोई नहीं के
प्रश्न. किस मुगल सम्राट ने प्रसिद्ध तख्त ए ताऊस मयूर सिंहासन बनवाया था ?
- A) बाबर
- B) अकबर
- C) जहांगीर
- D) शाहजहां
प्रश्न. अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में दीवान ए रियासत अधिकारी का मुख्य कार्य क्या था ?
- A) व्यापारियों पर नियंत्रण एंव बाजार नियंत्रण की पूरी व्यवस्था का संचालन करता था
- B) प्रत्येक बाजार में बाजार का अधीक्षक
- C) बाजार के अन्दर घूमकर बाजार का निरीक्षण करना
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. सल्तनत काल का प्रथम शासक जिसने स्वंय को खलीफा घोषित किया ?
- A) अलाउद्दीन बहमन शाह
- B) अलाउद्दीन खिलजी
- C) कुतुबुदीन मुबरक शाह
- D) जलालुद्दीन खिलजी
प्रश्न. चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण किया था ?
- A) बलबन के शासनकाल में
- B) फिरोज तुगलक के शासनकाल में
- C) इल्तुतमिश के शासनकाल में
- D) मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में
प्रश्न. मुगल काल में मंत्रिपरिषद् को क्या कहा जाता था ?
- A) विजारत
- B) आमिल
- C) शिकदार
- D) मंत्रिमण्डल
प्रश्न. सन् 1527 ई में बाबर का युद्ध राणा सांगा के साथ हुआ किन्तु इस युद्ध में सफलता बाबर को मिली इसका कारणः ?
- A) राजपूतों की आपसी फूट थी
- B) राणा संग्राम सिंह की अदूरदर्शिता थी
- C) राजपूतों की अकुसलता थी
- D) बाबर के पास सशक्त तोपखाने का होना था
प्रश्न. मुगल शासक शाहजहां के काल में पुर्तगालियों का केन्द्र था ?
- A) पणजी
- B) कोलकता
- C) हुगली
- D) मुम्बई
प्रश्न. राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था काने वाला पहला भारतीय शासक कौन था ?
- A) मोहम्मद बिन तुगलक
- B) अकबर
- C) फिरोज तुगलक
- D) ग्यासुद्दीन तुगलक
प्रश्न. मुबारक खां ने किसे आश्रय दिया जिसने तारीख ए मुबारशाही पुस्तक लिखी ?
- A) याहिया बिन अहमद सरहिन्दी
- B) अमीर खुसरो
- C) सिकन्दर लोदी
- D) कोई भी नहीं