Medieval India Question Answer Quiz 33 In Hindi
Category in: Medieval India Questions Quiz Posted By: vikas | Last Update: 20th जनवरी 2020 @ 7:00 अपराह्न
Medieval India Question Answer Quiz 33 In Hindi
medieval India, Medieval Period In India, History Of Medieval India By Satish Chandra, Medieval India Questions, Medieval History Of India Pdf For Ups
प्रश्न. भारत में कौनसी शताब्दी में भक्ति आन्दोलन की शुरुआत हुई ?
- A) छठी शताब्दी
- B) पांचवी शताब्दी
- C) आठवी शताब्दी
- D) दसवी शताब्दी
प्रश्न. विदेशी यात्री पीटर मुंडी जिसने 1630 32 ई में पड़े भीषण अकाल का उल्लेख किया पीटर मुंडी किस मुगल शासक के समय भारत आया था ?
- A) अकबर
- B) शाहजहां
- C) औरंगजेब
- D) जहागीर
प्रश्न. तीसरे पानीपत के युद्ध में जाट शासक सूरजमल की क्या भूमिका थी ?
- A) उसने मराठों की सक्रिय सहायता की
- B) उसने अहमदशाह अब्दाली की सहायता की
- C) वह युद्ध से अलग रहा
- D) उसकी सेना ने मराठों की आंशिक सहायता की
प्रश्न. ब्राह्मणों पर जजिया लागू करने वाला पहला मुसलमान शासक कौन था ?
- A) गयासुद्दीन तुगलक
- B) फिरोज तुगलक
- C) मुबारक खिलजी
- D) कोई भी नहीं
प्रश्न. बाबर ने अपनी आत्मकथा तुजुक ए बाबरी किस भाषा में लिखी ?
- A) पुश्तो
- B) फारसी
- C) तुर्की
- D) अरबी
प्रश्न. हिन्दू जिसे अकबर ने 7000 मनसब प्रदान किया ?
- A) बिहारीलाल
- B) मणिकलाल
- C) मानसिंह
- D) टोडरमल
प्रश्न. सिंधिया वंश की स्थापना किसने की थी ?
- A) महादजी सिंधिया
- B) जीवाजी राव सिंधिया
- C) माधवराव सिंधिया
- D) दौलतराव सिंधिया
प्रश्न. मेवाड के किस राणा ने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और आजीवन संघर्ष किया ?
- A) महाराणा प्रताप
- B) उदयसिंह
- C) राणा सांगा
- D) महाराणा कुम्भा
प्रश्न. मुहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में दक्षिण में हरिहर एंव बुक्का नामक दो भाइयों ने 1336 ई में किस स्वतंत्र राज्य की स्थापना की ?
- A) मद्रास
- B) हैदराबाद
- C) विजयनगर
- D) कर्नाटक
प्रश्न. सिंध में दिरहम नामक सिक्का किनके द्वारा चलाया गया था ?
- A) मुगलो द्वारा
- B) अरबों द्वारा
- C) पुर्तगालियों द्वारा
- D) इनमें से कोई नहीं