Modern India Questions Answer Quiz 51 In Hindi
Category in: Modern India Questions Quiz Posted By: vikas | Last Update: 19th जनवरी 2020 @ 10:18 पूर्वाह्न
Modern India Questions Answer Quiz 51 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. फ्रांसिस्को डी अल्मेड़ा पुर्तगाली कौन था ?
- A) प्रथम वायसराय एंव पुर्तगाली गवर्नर था
- B) द्वितीय वायसराय एंव पुर्तगाली गवर्नर था
- C) तृतीय वायसराय एंव पुर्तगाली गवर्नर था
- D) चतुर्थ वायसराय एंव पुर्तगाली गवर्नर था
प्रश्न. वे कौन समाजवादी नेता थे जिन्होंने हजारीबाग जेल से भागकर B भारत छोड़ो B आन्दोलन का नेतृत्व किया ?
- A) राममनोहर लोहिया
- B) अरुणा आसफ अली
- C) जय प्रकाश नारायण
- D) नरेद्र देव
प्रश्न. 1613 ई अंग्रेजों ने सर्वप्रथम अपनी कोठी कहां स्थापित की ?
- A) मुम्बई
- B) सूरत
- C) अहमदाबाद
- D) कोलकाता
प्रश्न. मोपला आंदोलन उत्तरी केरल मालाबार के मुस्लिम कृषकों द्वारा किनके विरूद्ध चलाया गया था ?
- A) ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध
- B) ब्रिटिश सरकर और मुसलमान जमींदारों के विरूद्ध
- C) ब्रिटिश सरकर और हिन्दु जमींदारों के विरूद्ध
- D) उपरोक्त सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा कोवेनैण्टेड सिविल सर्विस ऑफ इण्डिया का सृजन किया जो कालान्तर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गई ?
- A) वारेन हेस्टिंग्ज
- B) वेलेजली
- C) लॉर्ड कार्नवालिस
- D) विलियम बैण्टिंक
प्रश्न. भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के समय राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन नेशनल सोशल कॉन्फ्रेन्स का गठन किया गया था इसके गठन के लिए उत्तरदायी कारण था ?
- A) बंगाल क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक सुधार ग्रुप संगठन किसी एक मंच पर एकत्रित होकर व्यापक हित में माँग पत्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते थे
- B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने कार्यक्षेत्र में सामाजिक सुधारों को नहीं रखना चाहती थी इसीलिए प्रस्तुत उद्देश्य के लिए उसने अलग से संगठन बनाने का सुझाव दिया
- C) बहरामजी मालाबारी और एम जी रानाडे ने यह निश्चय किया कि देश के समस्त सामाजिक सुधार ग्रुपों को एक संगठन के अन्तर्गत लाया जाए
- D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. सुभाष चंद्र बोस ने में 31 अक्टूबर 1943 को भारत की स्वतंत्र सरकार की स्थापना ?
- A) जापान
- B) जर्मनी
- C) सिंगापुर
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. बंगाल में B आत्मोन्नति समिति B नामक क्रांतिकारी संस्था किससे स्थापित की ?
- A) विपिन बिहारी गांगुली
- B) अरविन्द घोष
- C) पुलिन बिहारी दास
- D) सिस्टर निवेदिता
प्रश्न. वर्ष 1829 में जिला और राज्य मुख्यालयों के बीच एक मध्यस्थ प्राधिकरण के रूप में प्रभागीय आयुक्त के पद की रचना किसने की हैं ?
- A) लॉर्ड लिटन
- B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
- C) लॉर्ड इरबिन
- D) लॉर्ड मिंटो द्वितीय
प्रश्न. चिरस्थायी बन्दोबस्त 1793 ई के अन्तर्गत जमींदारों से अपेक्षा की गई थी कि वे खेतिहरों को पट्टा जारी करेगें अनेक जमींदारों ने पट्टे जारी नहीं किए इसका कारण था ?
- A) जमींदारों के ऊपर किसानों का विश्वास था
- B) जमींदारों के ऊपर कोई सरकारी नियन्त्रण नहीं था
- C) यह ब्रिटिश सरकार की जिम्मेदारी थी
- D) खेतिहरों की दिलचस्पी पट्टा प्राप्त करने में नहीं थी