Modern India Questions Answer Quiz 52 In Hindi
Category in: Modern India Questions Quiz Posted By: vikas | Last Update: 19th जनवरी 2020 @ 10:18 पूर्वाह्न
Modern India Questions Answer Quiz 52 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसने सुबहे आजादी नामक कविता लिखी ?
- A) साहिर लुधियानवी
- B) फैज अहमद फैज
- C) मुहम्मद इकबाल
- D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
प्रश्न. योम किप्पर युद्ध कौन से दलों देशों के बीच लड़ा गया था ?
- A) तुर्की और ग्रीस के बीच
- B) सर्बों और क्रोएटों के बीच
- C) इजरायल तथा अरब देशों जिनके अग्रणी मिस्त्र व सीरिया थे के बीच
- D) ईरान और इराक के बीच
प्रश्न. चंपारन सत्याग्रह में कहा हुआ था ?
- A) गुजरात
- B) बम्बई
- C) बिहार
- D) मद्रास
प्रश्न. बंगाल में भूमिकर की स्थायी व्यवस्था के लिए अंग्रेजी कम्पनी ने समझौता किसके साथ किया ?
- A) किसान कृषकों के साथ
- B) जमींदारों के साथ
- C) ग्राम समुदायों के साथ
- D) ग्राम मुखिया के साथ
प्रश्न. टीपू सुलतान की राधानानी जहां टीपू सुल्तान ने फ्रास व मैसूर की मैत्री का प्रतीक स्वतंत्रता का वृक्ष रोपा ?
- A) श्री रंगपट्टनम
- B) मंगलौर
- C) वियनगर
- D) निम्न में कोई भी नहीं
प्रश्न. किस गवर्नर नें 1829 ई में धारा 17 के द्वारा विधवाओं को सती होने को अवैध घोषित कर दिया ?
- A) लार्ड विलियम बैंटिक
- B) लार्ड हेस्टिंग्स
- C) लार्ड मिन्टो
- D) लार्ड वेलेजली
प्रश्न. निम्नांकित कथनों में से दक्कन दंगों के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं हैं ?
- A) इन दंगों में किसानों द्वारा मुख्यतः साहूकारों को निशाना बनाया गया
- B) इन दंगों के मुख्य केन्द्र नागपुर और भोपाल थे
- C) पुलिस द्वारा दंगों को दबाने में असफलता के बाद सेना को बुलाया गया
- D) सरकार ने 1879 में दक्कन किसान सहायता अधिनियम पारित कर ऋण भुगतान में असमर्थता के कारण दक्कन किसानों को बंदी बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया
प्रश्न. किसने मानवीय राहत और सामाजिक कार्य पर ले जाने के लिए 1896 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की ?
- A) रामकृष्ण परमहंस
- B) स्वामी दयानंद सरस्वती
- C) ब्लावात्स्क्य
- D) स्वामी विवेकानंद
प्रश्न. भारत में वंदे मातरम् पत्रिका का सम्पादन किसने किया था ?
- A) अरविन्द घोष
- B) महात्मा गांधी
- C) बाल गंगाधर तिलक
- D) दादा भाई नौरोजी
प्रश्न. भारत में अंग्रेजी राज्य के अनेक दुष्परिणाम सामने आए किन्तु इन सबमें अधिक घातक परिणाम थाः ?
- A) यहां के निवासियों के बीच कटुता
- B) देशी उद्योग धंधों का विनाश
- C) भारतीययों का आर्थिक शोषण
- D) भारतीय सम्पति को इंग्लैण्ड भेजा जाना