Modern India Questions Answer Quiz 55 In Hindi
Category in: Modern India Questions Quiz Posted By: vikas | Last Update: 19th जनवरी 2020 @ 10:19 पूर्वाह्न
Modern India Questions Answer Quiz 55 In Hindi
modern India Questions, Answer The Questions, Question Answer, Question And Answer, Gk Question Answer, General Knowledge Questions With Answers,
प्रश्न. तमिल पत्रिका कुडी अरासू की किसके द्वारा स्थापना की गई ?
- A) अन्नादुरई
- B) पी त्यागराज चेट्टी
- C) टी एम नायर
- D) ई वी रामास्वामी नायकर
प्रश्न. निम्नलिखित में से भारत की आजादी के समय में स्थापित आरबिटल ट्रिब्यूनल का हेङ कौन था ?
- A) सी रैडक्लिफ
- B) विलियम पैट्रिक
- C) एडवर्ड पर्सी स्मिथ
- D) विलियम लॉयड जड़ें
प्रश्न. किसने पुणे में आर्य महिला समाज का गठन किया ?
- A) रमाबाई सरस्वती नै
- B) प्रभु चेम्सफोर्ड
- C) एनी बेसेंट
- D) स्वर्ण कुमारी देवी
प्रश्न. नाना शाह्ब के साथ जुडा एक टाइल था ?
- A) बाजीराव 1
- B) बाजीराव 2
- C) माधो राव
- D) बालाजी विश्वनाथ
प्रश्न. जिलाधीश के पद के बारे में निम्न में से कौनसी बाते सही हैं ?
- A) 1 इसको वारेन हेस्टिंग्स ने सृजित किया था
- B) 2 यह मुगलों के करोड़ी फौजदार का उत्तराधिकारी हैं
- C) दोनों गलत हैं
- D) दोनों सही हैं
प्रश्न. पहला भारतीय कारखानों अधिनियम कब पारित किया गया था ?
- A) 1881
- B) 1885
- C) 1891
- D) 1894
प्रश्न. जलियांवाला बाग कांड की जांच के लिए बने समिति के अध्यक्ष थेः ?
- A) मैक्डोनल्ड
- B) हंटर
- C) एडवडर्ज
- D) हाईण्डमैन
प्रश्न. भारत छोड़ो आंदोलन अंग्रेजों के खिलाफ कब में किया गया था ?
- A) 1942
- B) 1936
- C) 1946
- D) 1940
प्रश्न. बंदी जीवन पुस्तक के लेखक कौन थे ?
- A) सचीन्द्र सान्याल
- B) खुदीराम बोस
- C) रामप्रसाद बिस्मिल
- D) भगत सिंह
प्रश्न. बंगाल पर अंग्रेजी अधीनता के एक समकालिन ऐतिहासिक दस्तावेज सियार उल मुख्तरैन का लेखक कौन था ?
- A) आरिफ मुहम्मद
- B) नासिर हुसैन
- C) गुलाम हुसैन
- D) शहाबुद्दीन
प्रश्न. महान् धार्मिक घटना महामस्तकाभिषेक निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है और किसके लिए की जाती है ?
- A) बाहुबली
- B) बुद्ध
- C) महावीर
- D) नटराज
प्रश्न. नीमूचणा घटना कब हुई थी ?
- A) 27 अप्रेल 1920 ई को
- B) 17 मई 1927 ई को
- C) 14 मई 1925 ई को
- D) 17 अप्रेल 1930 ई को
प्रश्न. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे और इसकी स्थापना कब हुई ?
- A) 1828 राजा राम मोहन राय
- B) 1840 गोपाल हरिदेसमुख
- C) 1851 दादा भाई नौरोजी
- D) 1875 स्वामी दयानन्द सरस्वती