Today Current Affairs 16 June 2020
Today Current Affairs 16 June 2020
Today Current Affairs 16 June 2020, 16 June 2020 Today Current Affairs, June Current Affairs 2020, Daily Current Affairs
Today Current Affairs Questions 16 June : द जीके (TheGK) आप के लिए हर रोज बैंक,एसएससी,यूपीससी, जैसी परीक्षा में आने वाले कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नों कि तयारी करा रहा है, जो सभी तरह कि प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं | हम आज के इन प्रश्न श्रंखला में 16 June 2020 'Today Current Affairs' को पढेंगे |
Today Current Affairs Questions – इसी तरह के प्रश्नों को हम आपके लिए हर रोज लेकर आयेंगें | आप हमारी वेबसाइट (THEGK.IN) हररोज खोले ,और हरप्रकार के प्रश्नों कि श्रंखला को पढ़कर प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नों कि तयारी करें | Whatsapp Notificatiions पाने के लिए ऐड मी लिख कर मैसेज करे . 8565067438
Current Affairs Today 16 June 2020
प्रश्न. किस संगठन ने सुरक्षा बलों की वर्दी को सेनीटाइज करने के लिए जीक्लीन मशीन विकसित की है ?
- A) DRDO
- B) ISRO
- C) PFL
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. भारत किस देश के साथ मिलकर लुनार पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन को शुरू करेगा ?
- A) रूस
- B) जापान
- C) नेपाल
- D) अमेरिका
प्रश्न. किस कंपनी के निदेशक अतुल श्रीवास्तव का निधन हुआ है ?
- A) WIPRO
- B) SAIL
- C) टाटा पावर
- D) सैमसंग
प्रश्न. भारतीय रेलवे के सेंट्रल रेलवे जोन ने कौन सा एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सक्षम रोबोट लॉन्च किया है ?
- A) CAPTAIN ARJUN
- B) CAPTAIN fash
- C) CAPTAIN गर्व
- D) CAPTAIN सहर्ष
प्रश्न. भारत में अटॉर्नी जनरल KK वेणुगोपाल को कितने साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा?
- A) 1 साल
- B) 2 साल
- C) 3 साल
- D) 4 साल
प्रश्न. ग्लोबल विंड डे (World Wind Day) कब मनाया गया है ?
- A) 12 जून
- B) 14 जून
- C) 15 जून
- D) 16 जून
प्रश्न. किसने नेशनल हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल आरोग्यपथ(Aarogyapath) लॉन्च किया है ?
- A) ISRO
- B) CSIR
- C) ADB
- D) DRDO
प्रश्न. विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) कब मनाया गया है ?
- A) 12 जून
- B) 14 जून
- C) 15 जून
- D) 16 जून
प्रश्न. बिहार खादी के ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
- A) नीरज व्यास
- B) पंकज त्रिपाठी
- C) विराट कोहली
- D) सुद्धा शर्मा
प्रश्न. UTI म्यूचुअल फंड के CEO कौन नियुक्त हुए है ?
- A) अंशुमान शर्मा
- B) दीपक मित्तल
- C) सौरभ कुमार
- D) इम्तियाजुर रहमान