World Gk Questions Answer Quiz 97 In Hindi
Category in: Gk Questions Quiz, World Gk Questions Quiz Posted By: vikas | Last Update: 17th जनवरी 2020 @ 8:04 अपराह्न
World Gk Questions Answer Quiz 97 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. निम्नलिखित सागरों में से किसके चारों ओर समुद्री धाराएँ प्रवाहित होती है
- A) चीन सागर
- B) जापान सागर
- C) मारमारा सागर
- D) सारगैसो सागर
प्रश्न. विश्व का सबसे शुष्कतम मरुस्थल है
- A) अटाकामा
- B) कालाहारी
- C) सहारा
- D) थार
प्रश्न. साबाह एवं सारावाक किस देश के भाग हैं
- A) मलेशिया
- B) इंडोनेशिया
- C) ब्रुनेई
- D) कम्बोडिया
प्रश्न. अंटार्कटिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है
- A) माउन्ट एल्ब्रुश
- B) माउन्ट मैकिन्ले
- C) माउन्ट विन्सन मैसिफ
- D) माउन्ट एकांकागुआ
प्रश्न. अरल सागर अवस्थित है
- A) कजाकिस्तान एवं तुर्कमेनिस्तान के बीच
- B) उज्बेकिस्तान एवं तुर्कमेनिस्तान के बीच
- C) कजाकिस्तान एवं उज्बेकिस्तान के बीच
- D) उज्बेकिस्तान एवं ताजिकिस्तान के बीच
प्रश्न. गारा स्थलाकृति कहाँ मिलती है
- A) मरुस्थलों में
- B) डेल्टाई भाग में
- C) हिमाच्छादित प्रदेश में
- D) यूरोप में
प्रश्न. संसार की अधिकांश वर्षा किस रूप में होती है
- A) संवहनीय वर्षा
- B) पर्वतीय वर्षा
- C) चक्रवातीय वर्षा
- D) मानसूनी वर्षा
प्रश्न. प्रतिचक्रवात में वायु की दिशा होती है
- A) उतरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूईयों के अनुकूल तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूईयों के विपरीत
- B) उतरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूईयों के विपरीत तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूईयों के अनुकूल
- C) दोनों गोलार्द्धों में घड़ी की सूइयों के अनुकूल
- D) दोनों गोलार्द्धों में घड़ी की सूइयों के विपरीत
प्रश्न. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है
- A) मिस्ट्रल – फ्रांस
- B) यामो जापान
- C) सिराँको – आस्ट्रेलिया
- D) खमसिन – मिस्र
प्रश्न. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है
- A) आयन मण्डल
- B) ओजोन मण्डल
- C) क्षोभ मण्डल
- D) समताप मण्डल
प्रश्न. एण्डीज पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी है
- A) एकांकागुआ
- B) ओजोस डेल सेलाडो
- C) चिम्बोरेजो
- D) हुएला
प्रश्न. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है
- A) जापान
- B) फिलीपीन्स
- C) इक्वेडोर
- D) हवाई द्वीप